
भारतीय तटरक्षक बल (Join Indian Coast Guard) की तरफ से से जारी हुए भर्ती के अधिसूचना पत्र के अनुसार Navik / Yantrik CGEPT के रिक्त पदों के लिए आवेदनों को आमंत्रित किए है। जिसमे इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वैबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर इस भर्ती के लिए अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें और उसमे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से समझें। जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
IGC Vacancy 2025 : आवेदन तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 जून 2025 और आवेदन करने की और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 25 जून 2025 से पहले तक इस भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है। और आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आपका आवेदन फॉर्म आपका आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा। और यदि आप आवेदन करने के इक्षुक है और सभी मानदंड को पूरा करते है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
- आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तारीख : 11-06-2025
- आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख : 25-06-2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 25-06-2025
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और अधिकतम आयु 22 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम के अनुसार दी जाएगी।
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 22 वर्ष
IGC Recruitment 2025 : आवेदन शुल्क
Indian Coast Guard Recruitment 2025 : में आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है इन अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। और अन्य सभी अभ्यर्थियों को 300 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसे उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने पर अपने भुगतान की रसीद को जरूर निकाल लें।
अधिसूचना पत्र के अनुसार यह शुल्क जमा करने के बाद आपको किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा और न ही आने वाली किसी और परीक्षा के लिए इस शुल्क को सुरक्षित रखा जाएगा। और आप भुगतान केवल ऑनलाइन ही कर सकते है किसी और माध्यम से आपका शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- सामान्य / ओबीसी : ₹300/-
- एससी / एसटी : नि:शुल्क
IGC Navik / Yantrik शैक्षणिक योग्यता
- Navik (General Duty) : स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित और भौतिकी के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण।
- Navik (Domestic Branch) : स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
- Yantrik : स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा अनुमोदित 03 या 04 वर्ष की अवधि का इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/दूरसंचार (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (सीओबीएसई) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं उत्तीर्ण और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा अनुमोदित 02 या 03 वर्ष की अवधि का इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/दूरसंचार (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। और आवेदन करने से पहले आप अपनी न्यूनतम योग्यता को जरूर देख लें यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद किसी अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म में गलत जानकारी पायी जाती है या अभ्यर्थी योग्य नहीं पाया जाता है तो उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : BPSC Bihar Motor Vehicle Inspector Recruitment 2025 : 10वी पास उम्मीदवारों के लिए सुनहेरा अवसर
आवेदन प्रक्रिया
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को Indian Coast Guard की आधिकारिक वैबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in/ पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें और उसमे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से समझें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
पंजीकरण प्रक्रिया
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण cgept.cdac.in पर करना होगा और उसके बाद ही इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले वैबसाइट पर जाये और Create Account पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको अपना नाम, जन्म तारीख, श्रेणी, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि को दर्ज करना होगा सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप अपना पासवर्ड बनाए और पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें।
आवेदन प्रक्रिया
अपनी ईमेल और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और उसके बाद आवेदन फॉर्म भरने में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें और उसके बाद अपना फोटो, सिग्नेचर और योग्यता से जुड़े सभी दस्तावेजों को अपलोड कर अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment