APHC District Judge Recruitment 2025 | एपीएचसी जिला जज भर्ती 2025

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय (High Court of Andhra Pradesh) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना पत्र नंबर 40/2025 के अनुसार APHC ने District Judge के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। जिसमे कुल रिक्त पदों की संख्या 14 है। इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को APHC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर दिनांक 27 मार्च 2025 से पहले तक आवेदन कर सकते है। और इन पदों की सभी जानकारी को इस पोस्ट मे देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें।
आयु सीमा
ऐसा अभ्यर्थी जिसने मार्च 2025 माह के प्रथम दिनांक 01.03.2025 तक 35 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो तथा जिसकी आयु समाचार पत्रों में प्रकाशित दिनांक 12.03.2025 को 45 वर्ष पूरी न हुई हो। और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और पिछड़े वर्ग की श्रेणी के तहत आरक्षण का लाभ उठाने के इच्छुक व्यक्तियों के संबंध में ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ OC/BC/EWS के लिए 1500/- रुपये तथा SC/ST के लिए 800/- रुपये का रेखांकित डिमांड ड्राफ्ट जो रजिस्ट्रार भर्ती उच्च न्यायालय, आंध्र प्रदेश, नेलापाडु, अमरावती के पक्ष में नेलापाडु में जमा करना होगा। और यह आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति मे अभ्यर्थियों को वापस नही किया जाएगा और न ही किसी और आने वाली परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।
श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क | |
सामान्य / ओबीसी | 1500 रूपये |
एससी / एसटी | 800 रूपये |
शैक्षणिक योग्यता
ऐसा व्यक्ति जो अधिवक्ता के रूप में कम से कम 7 वर्षों से प्रैक्टिस कर रहा हो और अधिसूचना की तिथि अर्थात 12.03.2025 को तथा जिला न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के समय प्रैक्टिस जारी रखे। बशर्ते कि केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक निगम या विधि द्वारा गठित निकाय में कार्यरत पूर्णकालिक वेतनभोगी विधि अधिकारी जिला न्यायाधीश के पद के लिए पात्र नहीं होगा।
आवेदन तारीख
इस भर्ती का अधिसूचना अधिसूचना पत्र जारी होने की दिनांक 12.03.2025 और आवेदन करने की और आवेदन शुल्क को जमा करने की अंतिम तारीख 27.03.2025 है यदि आप इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें क्योकि अंतिम तारीख के बाद आपके आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 12.03.2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 27.03.2025 |
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख | 27.03.2025 |
Also Read : Income Tax Recruitment 2025 | Steno, MTS, Tax Assistant 12वी पास भर्ती
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को भर कर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ नीचे दिये गए पते पर अंतिम तारीख से पहले भेज दें।
The Chief Secretary to Government
Government of Andhra Pradesh
General Administration (SC.F) Department
Secretariat Buildings, Velagapudi
Amaravati, Guntur District
PIN Code – 522238 Andhra Pradesh
Leave a Comment