एमडीएल कर्मचारी पदों के लिए भर्तिया | Mazagon Dock MDL Non Executives Recruitment 2024
माझगांव डॉक शिपशिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited) की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र जिसका पत्र क्रमांक एमडीएल / एच आर-प्र अ-एमपी / एन इ / स्थायी / 99 / 2024 के अनुसार एमडीएल ने स्थायी आधार पर कर्मचारी पदों (Non Executives) के लिए भर्तिया निकाली है जिसमे कुल रिक्त पदों की संख्या 234 है। इन पदों के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते है और आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें।
आवेदन तारीख
एमडीएल (MDL) के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 25 नवम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 दिसम्बर 2024 से पहले तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर जांच लें। और आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले तक ही आवेदन कर दें।
आवेदन शुल्क
MDL Recruitment में आवेदन करने वाले सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 354 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है इन वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है। अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते है।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 48 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम या ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्ष की अधिकतम आयु में छूट और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 05 वर्ष की अधिकतम आयु में छूट नियम अनुसार दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : CGPSC State Service Exam 2024 | सीजीपीएससी छत्तीसगढ़ भर्ती 2024
शैक्षणिक योग्यता
MDL Non Executives भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबन्धित विषय में डिग्री / डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना पत्र पढ़ें।
वेतनमान
- विशेष ग्रेड (IDA-IX) पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह : ₹22000-₹83180 दिया जाएगा।
- कुशल ग्रेड-I (IDA-V) पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह : ₹17000-₹64360 दिया जाएगा।
- अर्ध-कुशल ग्रेड-I (IDA-II) पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह : ₹13200-₹49910 दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- एमडीएल कर्मचारी पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी MDL की वैबसाइट https://mazagondock.in पर जाए।
- आधिकारिक वैबसाइट के कैरियर भाग में जाए और Non-Executive लिंक पर क्लिक करें।
- अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करें और पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें।
- पंजीकरण पूरा होने के बाद अभ्यर्थी के ईमेल पर एक सत्यापन लिंक भेजा जाएगा जिसे सत्यापित करें।
- पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट निकाल लें।
Leave a Comment